लेबल

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

श्रीमती सौम्या अग्रवाल कमिश्नर प्रयागराज मंडल को किताब भेंट

 आज कमिश्नर प्रयागराज मंडल श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी एवं श्रीमती रत्नप्रिया जी सहायक आयुक्त प्रशासन को अपना ग़ज़ल संग्रह *सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है *भेंट किए.नाम के अनुरूप ही आयुक्त महोदया सहज और सहृदय हैं. एक कवि लेखक को सम्मान दिया. महोदया के प्रति हृदय से कृतज्ञ हूँ. आप सभी का दिन शुभ हो.


दाहिने श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी कमिश्नर प्रयागराज
एवं सबसे बाएं श्रीमती रत्नप्रिया जी सहायक आयुक्त
प्रशासन को ग़ज़ल संग्रह भेंट करते हुए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें