लेबल

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

भाई आमोद माहेश्वरी जी के साथ

 

भाई आमोद माहेश्वरी जी मेरे ग़ज़ल संग्रह के साथ

आज की तसवीर विशेष महत्वपूर्ण है आज राजकमल समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी( प्रकाशक) भाई आमोद माहेश्वरी जी के साथ. मेरे ग़ज़ल संग्रह "सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है "का प्रकाशन आदरणीय श्री रमेश ग्रोवर जी एवं भाई आमोद जी के कारण ही  हो सका. आभार भाई आमोद माहेश्वरी जी और राजकमल प्रकाशन समूह का. आप सभी का दिन शुभ हो.

राजकमल समूह के C. E. O. भाई आमोद माहेश्वरी जी
 
के साथ मेरा ग़ज़ल संग्रह लोकभारती से प्रकाशित हुआ है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें