नई किताबआदरणीय श्री ज्ञानप्रकाश विवेक जी
हिन्दी ग़ज़ल व्यापकता और विस्तार-लेखक श्री ज्ञान प्रकाश विवेक
हिन्दी ग़ज़ल पर वाणी प्रकाशन से आदरणीय ज्ञानप्रकाश विवेक की बेहतरीन आलोचनात्मक पुस्तक प्राप्त हुई. 371 पेज की यह पुस्तक है इसमें विशद आलेख हैं. मुझे भी शामिल किया गया है. बहुत मेहनत के साथ कुल पांच वर्षों के अथक प्रयास से यह पुस्तक प्रकाशित हुई है.इस पुस्तक में कुल तीन खण्ड हैं बहुत बहुत बधाई आदरणीय ज्ञान प्रकाश जी
पुस्तक -हिन्दी ग़ज़ल व्यापकता और विस्तार
लेखक -श्री ज्ञान प्रकाश विवेक
प्रकाशक वाणी प्रकाशन नई दिल्ली
मूल्य सजिल्द -795
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें