![]() |
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी |
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी
भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी को समर्पित गीत
अवधपुरी
की शाम है
ये काशी का विहान है.
माँ भारती की
शान है
ये मोदी तो महान है.
मन में
राम शिव बसे हैं
भक्त है केदार का,
पर्वतों की
घाटियों में
वृक्ष देवदार का,
देश की
कठिन घड़ी में
यह सरल निदान है.
छत्रपति का
तेज है
यह वीर छात्रसाल है,
विश्व राजनीति का
चाणक्य
ये कमाल है,
यह आस्था का
गीत है
यह देश का गुमान है.
सैनिकों से
पर्वतों की
चोटियों पे जा मिला,
फिर बर्फ से
ढकी हुई
जमीन पर कमल खिला,
यह अंधकार में
अखण्ड ज्योति
दीपदान है.
कवि
जयकृष्ण राय तुषार
![]() |
चित्र साभार गूगल |
चित्र साभार गूगल
बहुत सुंदर गीत !
जवाब देंहटाएं