सूबेदार मेजर हरविंदर सिंह जी से आत्मीय मुलाक़ात और पुस्तक भेंट
आज की फोटो अतिविशिष्ट है देश की सेवा करने वाले असली नायक होते हैं. सूबेदार मेज़र हरविंदर सिंह जी से (6 बटालियन N. C. C)आज मुलाक़ात हुई.बेटी के साथ कार्यवश जाना हुआ
बेटी N.C.C. में कैडेट है. भारतीय सेना विश्व की सबसे अनुशासित और बहादुर सेना है. प्रत्येक भारतीय को इन पर गर्व होना चाहिए. जयहिंद. वन्देमातरम. सत श्री अकाल
![]() |
6 बटालियन N. C. C. सूबेदार मेजर हरविंदर सिंह जी को आपका ग़ज़ल संग्रह भेंट करते हुए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें