लेबल

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

एक दिन लोकभारती प्रेस में विद्वानों के साथ

 विगत सप्ताह साहित्य और प्रकाशन जगत की दो महान विभूतियों से लोकभारती /राजकमल प्रकाशन में आत्मीय मुलाक़ात हुई. इलाहाबाद विश्व विद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व प्रोफ़ेसर /आलोचक एवं कवि आदरणीय श्री राजेंद्र कुमार जी एवं लोकभारती के संस्थापक अब संरक्षक आदरणीय श्री रमेश ग्रोवर जी. रमेश जी अस्वस्थ होकर गुड़गांव चले गए थे पुनः उनकी वापसी से लोग अभिभूत हैं. रमेश जी के साथ दूसरी फोटो प्रोफ़ेसर संतोष भदौरिया जी हिन्दी विभाग इलाहाबाद विश्व विद्यालय की है.आप दोनों शतायु हों.

लोकभारती के संस्थापक आदरणीय श्री रमेश ग्रोवर,
 प्रोफ़ेसर संतोष भदौरिया जी हिन्दी विभाग
इलाहाबाद केंद्रीय विश्व विद्यालय

आदरणीय श्री रमेश ग्रोवर संस्थापक लोकभारती
एवं कवि, लेखक, प्रोफ़ेसर राजेंद्र कुमार जी