लेबल

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

एक दार्शनिक गीत -इस चिड़िया के उड़ जाने पर

चित्र साभार गूगल 


एक गीत -इस चिड़िया के उड़ जाने पर


इस चिड़िया के
उड़ जाने पर
जंगल कुछ दिन मौन रहेगा.
धूप -छाँह, बारिश
मौसम के
इतने किस्से कौन कहेगा.

दरपन -दरपन
चोंच मारती
ढके हुए परदे उघारकर,
सूर्योदय से
प्रमुदित होकर
हमें जगाती है पुकारकर,
धूल भरी आँधी में
टहनी टहनी
उड़कर कौन दहेगा.

इसी नदी में
हँसकर -धंसकर
हमने उसे नहाते देखा,
आँख मूँदकर
मंत्र बोलकर
घी का दिया जलाते देखा,
खुले हुए
जूड़े से गिरकर कब 
तक जल में फूल बहेगा.

हिरण भागते
मोर नाचते
वन का है चलचित्र सुहाना,
पथिकों से मत
मोह लगाना
जीवन यात्रा आना -जाना,
प्यार तुम्हारे
हिस्से में था
बिछुड़न प्यारे कौन सहेगा.

कवि गीतकार
जयकृष्ण राय तुषार 
चित्र साभार गूगल 

4 टिप्‍पणियां:

  1. धूल भरी आँधी में
    टहनी टहनी
    उड़कर कौन दहेगा.

    वाह ! अति सुंदर भावपूर्ण रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! बहुत सुंदर रचना है। आपके गीतों से हमेशा सीखने को मिलता है।

    जवाब देंहटाएं