श्रीराम |
एक गीत -संविधान में कहाँ लिखा और ?
संविधान में
कहाँ लिखा है
राष्ट्रपिता का काम ।
राष्ट्रपिता
हो सकते केवल
कृष्ण,भरत या राम ।
राष्ट्र विखंडित
करने वाले
को इतना सम्मान,
जो फंदे
पर झूले उनके
हिस्से बस अपमान,
जन्मभूमि
उनकी पावन है
जितना चारो धाम।
राष्ट्रपिता
वह बने कि जिसने
जीती थी श्रीलंका,
या फिर जिसका
अरब -ईस्ट तक
कभी बजा था डंका,
जिसने ढका
चक्र से सूरज
वह भी पावन नाम ।
राष्ट्र धर्म हो
गया
पड़ोसी मुल्कों का कुरआन,
ढोंगी सेकुलर
नहीं सुनाते
वन्देमातरम् गान,
दिल्ली की
गद्दी पर
बेबस बैठा था हुक्काम।
भारत
हिन्दू राष्ट्र बने
यह जनता का अधिकार,
सबके खातिर
एक नियम हो
बिना किसी तकरार,
राष्ट्र ग्रन्थ हो
भागवत गीता
जन जन करे प्रणाम ।
श्रीमद भागवत गीता |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें