लेबल

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

एक गीत -फिर गुलाबी कोट निकला है

 

 

चित्र साभार गूगल 


एक गीत -सर्द मौसम 


बर्फ़ में गुलमर्ग 

औली 

और शिमला है.

सर्द मौसम में 

गुलाबी 

कोट निकला है.


छतें 

स्वेटर बुन रही हैं 

भाभियों वाली,

बतकही, चुगली 

कड़कती 

चाय की प्याली,

लाँन में 

हर फूल 

खुशबू और गमला है.


हवा ठंडी 

काँपती सी 

लहर नदियों की,

याद आई 

फिर कहानी 

कई सदियों की,

चाँद 

पूनम का भी 

अबकी बार धुंधला है.


पेड़ से 

उड़कर जमीं 

पर लौट आए हैं,

ओंस में 

भींगे परिंदे 

कुनमुनाये हैं,

मौसमी 

दिनमान 

का भी रंग बदला है.

कवि -जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल 




शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

साहित्य उत्सव एवं पुस्तक प्रदर्शनी

 कल शाम सेन्ट्रल G. S. T परिसर में कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ मेरे ग़ज़ल संग्रह का विमोचन भी हुआ. सभी आयुक्त एवं अपर आयुक्त गण मौजूद थे. आयोजन की जिम्मेदारी वरिष्ठ अनुवादक श्री उमेश कुमार मौर्य जी की थी. तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का समापन भी कल था. ऑफिस के सभी अधिकारी कर्मचारी इस साहित्य कुम्भ में शामिल थे.

मेरा काव्य पाठ

ग्रुप फोटो

मेरे ग़ज़ल संग्रह का विमोचन
G. S. T. आयुक्त महोदय एवं अपर
आयुक्त श्री रजनीकांत मिश्र जी
एवं एम. रहमान



ग्रुप फोटो


मंगलवार, 18 नवंबर 2025

एक ताज़ा गीत -कोई चिड़िया नील गगन से

  

चित्र साभार गूगल

चित्र साभार गूगल

एक ताज़ा गीत.कलम ख़ामोश थी आज कुछ कोशिश किए.


कोई चिड़िया 

नीलगगन से 

मेरे आँगन में आ जाये.

मेरे प्रेम गीत को

फिर से फूल

पत्तियाँ, मौसम गाये.


बाहर का मौसम 

अच्छा है 

लेकिन मन में धुंध, तपन है,

चाँद कहीं पर 

सोया होगा 

खाली -खाली नीलगगन है,

खुशबू ओढ़े 

बैठे होंगे 

घाटी में पेड़ों के साये.


हिरन दौड़ते 

तेज धूप में 

नदियों की भुरभुरी रेत में,

फसलों से 

बतियाते होंगे 

कितने राँझे -हीर खेत में,

हरी भरी मेंड़ों पर 

कोई जोड़ा 

नीलकंठ आ जाये.


सूने वन में 

बनजारों के संग 

वंशी, मादल का मिलना,

उस पठार की 

भूमि धन्य है 

जिसमें हो फूलों का खिलना,

गंगा की धारा में 

जैसे कोई 

मांझी शंख बजाये.

कवि जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल

शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रकुमार राय जी को पुस्तक भेंट

  

माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रकुमार राय जी 
को अपना ग़ज़ल संग्रह भेंट किए. बायीं
 ओर साथी A. C. S. C श्री आशुतोष कुमार राय

माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रकुमार राय जी
को अपना ग़ज़ल संग्रह भेंट किए


प्रोफ़ेसर रीता बहुगुणा जी को पुस्तक भेंट

 

आज सुबह 10 बजे प्रोफ़ेसर रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी के आवास पर मिलकर पुस्तक भेंट किए.अपने ग़ज़ल संग्रह के अतिरिक्त रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी और महापंडित राहुल संस्कृत्यायन की लिखी किताब मेरी तिब्बत यात्रा. रीता जी को राजनीति विरासत में मिली है. विद्वान विनम्र और मिलनसार स्वाभाव के कारण इनकी अलग पहचान है. वर्षों पहले हिंदुस्तानी एकेडमी में इनकी अध्यक्षता में कविता पाठ का भी सुअवसर मिला था.आप सभी का दिन शुभ हो.

पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी एवं प्रोफ़ेसर
आदरणीया रीता बहुगुणा जोशी जी को 
पुस्तक भेंट

पूर्व सांसद रीता जी को पुस्तक भेंट


मंगलवार, 4 नवंबर 2025

श्रीमती सौम्या अग्रवाल कमिश्नर प्रयागराज मंडल को किताब भेंट

 आज कमिश्नर प्रयागराज मंडल श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी एवं श्रीमती रत्नप्रिया जी सहायक आयुक्त प्रशासन को अपना ग़ज़ल संग्रह *सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है *भेंट किए.नाम के अनुरूप ही आयुक्त महोदया सहज और सहृदय हैं. एक कवि लेखक को सम्मान दिया. महोदया के प्रति हृदय से कृतज्ञ हूँ. आप सभी का दिन शुभ हो.


दाहिने श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी कमिश्नर प्रयागराज
एवं सबसे बाएं श्रीमती रत्नप्रिया जी सहायक आयुक्त
प्रशासन को ग़ज़ल संग्रह भेंट करते हुए



सोमवार, 3 नवंबर 2025

नई किताब भेंट -सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है

 आज केंद्र सरकार के कुछ बड़े और साहित्य को सम्मान देने अधिकारियों से मुलाक़ात कर उन्हें पुस्तक भेंट किए. सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है का द्वितीय संस्करण खूबसूरत कवर के साथ प्रकाशित हो गया है. आज माननीय श्री राधेमोहन श्रीवास्तव जी, विशेष सचिव एवं अपर विधि परामर्शी, उत्तर प्रदेश शासन विधि प्रकोष्ठ. इलाहाबाद उच्च न्यायालय . श्री संजय उमराव जी पोस्ट मास्टर जनरल प्रयागराज परिमंडल,आदरणीया सुश्री प्रीति अग्रवाल जी निदेशक भारतीय डाक सेवा प्रयागराज परिमण्डल से आत्मीय मुलाक़ात कर पुस्तक भेंट किए.

प्रकाशित हो चुका है. प्रकाशक लोकभारती

माननीय श्री राधे मोहन श्रीवास्तव जी विशेष सचिव
एवं अपर विधि परामर्शी विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश शासन

श्री संजय उमराव जी पोस्ट मास्टर जनरल
प्रयागराज परिक्षेत्र
सुश्री प्रीति अग्रवाल जी निदेशक भारतीय डाक सेवा
प्रयागराज मंडल




रविवार, 2 नवंबर 2025

पुस्तक भेंट -सीनियर एडवोकेट एवं अध्यक्ष हाईकोर्ट बार श्री राकेश पांडे जी

 आज हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट आदरणीय श्री राकेश पांडे जी के आवास पर मुलकात कर उन्हें अपना ग़ज़ल संग्रह भेंट किए. पांडे जी इससे पूर्व भी बार के अध्यक्ष रह चुके हैं. आदरणीय पांडे जी के पिता बैरिस्टर स्व. रामाधार पांडे थे जो अपने समय के नामचीन अधिवक्ता थे. वकीलों के बीच चाहे जूनियर हों या सीनियर पांडे जी की लोकप्रियता है. साफ़ सुथरी छवि के कारण पुनः अध्यक्ष चुने गए.

श्री राकेश पांडे जी अध्यक्ष हाईकोर्ट बार
एवं सीनियर एडवोकेट

श्री राकेश पांडे जी अध्यक्ष हाईकोर्ट बार 


शनिवार, 1 नवंबर 2025

श्री शुभम सिंह क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ को पुस्तक भेंट

 

श्री शुभम सिंह क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी
लखनऊ (भारतीय विदेश सेवा)

पुस्तक भेंट -सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है

 

श्रीमती पायल सिंह कोषाध्यक्ष हिंदुस्तानी
 एकेडमी एवं वित्त अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार

डॉ अमित भारद्वाज निदेशक उच्च शिक्षा

प्रो. अजय कुमार जेतली फाइन आर्ट