लेबल

बुधवार, 7 जनवरी 2026

सुप्रसिद्ध संस्कृत भजन गायिका सुश्री माधवी मधुकर से मुलाक़ात

 

सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री माधवी मधुकर
से मुलाक़ात और ग़ज़ल संग्रह भेंट

आज देश की यशस्वी गायिका जिनकी प्रशंसा माननीय प्रधानमंत्री जी कर चुके हैं. जिनकी वाणी शब्द, उच्चारण सनातन परम्परा सब कुछ अतुलनीय है.  संस्कृत पदों, भजनों को का मधुर गायन देश के कोने कोने में सुनने को मिलता है. सुश्री माधवी मधुकर सहज और शालीन हैं. आज होटल मिलन में मुलाक़ात हुई. गंगा पंडाल में आज कर्यक्रम है. माधवी जी के म्यूजिक प्रमुख गाज़ीपुर जनपद के रहने वाले हैं. माधवी जी आपके सुरों की अनुगूंज देश की सरहदों के परे हो. सादर

सुश्री माधवी मधुकर और उनके म्यूजिक हेड
 श्री गुप्ता जी