आज हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट आदरणीय श्री राकेश पांडे जी के आवास पर मुलकात कर उन्हें अपना ग़ज़ल संग्रह भेंट किए. पांडे जी इससे पूर्व भी बार के अध्यक्ष रह चुके हैं. आदरणीय पांडे जी के पिता बैरिस्टर स्व. रामाधार पांडे थे जो अपने समय के नामचीन अधिवक्ता थे. वकीलों के बीच चाहे जूनियर हों या सीनियर पांडे जी की लोकप्रियता है. साफ़ सुथरी छवि के कारण पुनः अध्यक्ष चुने गए.
![]() |
| श्री राकेश पांडे जी अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एवं सीनियर एडवोकेट |
![]() |
| श्री राकेश पांडे जी अध्यक्ष हाईकोर्ट बार |


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें