![]() |
सरस्वती |
कल सरस्वती पत्रिका का जनवरी -मार्च 2025 अंक मिला. यह वही पत्रिका है जिसके संस्थापक चिंतामणि घोष थे और सम्पादक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी और श्याम सुन्दर जी थे.इस पत्रिका का प्रथम प्रकाशन 1900 में हुआ.
वर्तमान में सम्पादक श्री रविनंदन सिंह और श्री अनुपम परिहार जी हैं इसके प्रबंध निदेशक श्री सुप्रतिक घोष हैं.इस अंक में मेरी छह ग़ज़लें प्रकाशित हैं.संपादकीय सरस्वती पत्रिका के उद्भव पर है जिसे रविनंदन सिंह ने लिखा है. संपादकीय ज्ञानवर्धक और पठनीय है. संपादक मंडल का हृदय से आभार
पत्रिका -सरस्वती स्थापना 1900
संस्थापक चिंतामणि घोष
प्रकाशक इंडियन प्रेस
अंक जनवरी -मार्च 2025
मूल्य ₹100
सम्पादक
श्री रविनंदन सिंह एवं श्री अनुपम परिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें