चित्र -साभार गूगल |
एक ग़ज़ल-
सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है
गले में क्रॉस पहने है मगर चन्दन लगाती है
सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है
कोई बजरे पे कोई रेत में धँसकर नहाता है
ये गंगा माँ निमन्त्रण के बिना सबको बुलाती है
सनातन संस्कृति कितनी निराली और पुरानी है
हमारी आस्था चिड़ियों को भी दाना खिलाती है
खिलौने आ गए बाजार से लेकिन हुनर का क्या
मेरी बेटी कहाँ अब शौक से गुड़िया बनाती है
वो राजा क्या बनेगा अश्व की टापों से डरता है
उसे दासी महल में शेर का किस्सा सुनाती है
ये हाथों की सफ़ाई है इसे जादू भी कहते हैं
नज़र से देखने वालों को यह अन्धा बनाती है
खिले हैं फूल जब तक तितलियों से बात मत करना
जरूरत पेड़ से गिरते हुए पत्ते उठाती है
कवि/शायर जयकृष्ण राय तुषार
चित्र साभार गूगल |
कवि /शायर जयकृष्ण राय तुषार
चित्र साभार गूगल |
बहुत खूब
जवाब देंहटाएंआपका हृदय से आभार
हटाएं