लेबल

रविवार, 20 अक्तूबर 2024

गीत /ग़ज़ल -करवा चौथ

 

चित्र साभार गूगल 

करवा चौथ की सुमंगल कामनाओं के साथ 

पुरानी रचनाएँ 

एक आज करवा चौथ का दिन है

आज करवा चौथ

का दिन है

आज हम तुमको संवारेंगे।

देख लेना

तुम गगन का चांद

मगर हम तुमको निहारेंगे।


पहनकर

कांजीवरम का सिल्क

हाथ में मेंहदी रचा लेना,

अप्सराओं की

तरह ये रूप

आज फुरसत में सजा लेना,

धूल में

लिपटे हुए ये पांव

आज नदियों में पखारेंगे।


हम तुम्हारा

साथ देंगे उम्रभर

हमें भी मझधार में मत छोड़ना,

आज चलनी में

कनखियों देखना

और फिर ये व्रत अनोखा तोड़ना ,

है भले

पूजा तुम्हारी ये

आरती हम भी उतारेंगे।


ये सुहागिन

औरतों का व्रत

निर्जला, पति की उमर की कामना

थाल पूजा की

सजा कर कर रहीं

पार्वती शिव की सघन आराधना,

आज इनके

पुण्य के फल से

हम मृत्यु से भी नहीं हारेंगे।


दो 

जमीं के चांद को जब चांद का दीदार होता है


कभी सूरत कभी सीरत से हमको प्यार होता है

इबादत में मोहब्बत का ही इक विस्तार होता है


हम करवा चौथ के व्रत को मुकम्मल मान लेते हैं

जमीं के चांद को जब चांद का दीदार होता है


तेरे दीदार से ही चाँद करवा चौथ होता है 

तुम्हारी इक झलक से ईद का त्यौहार होता है 


निराजल रह के जब पति की उमर की ये दुआ मांगें

सुहागन औरतों का स्वप्न तब साकार होता है


यही वो चांद है बच्चे जिसे मामा कहा करते

हकीकत में मगर रिश्तों का भी आधार होता है


शहर के लोग उठते हैं अलार्मों की आवाजों पर

हमारे गांव में हर रोज ही जतसार होता है


हमारे गांव में कामों से कब फुरसत हमें मिलती

कभी हालीडे शहरों में कभी इतवार होता है।

कवि -जयकृष्ण राय तुषार

चित्र साभार गूगल 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें