सोमवार, 3 नवंबर 2025

नई किताब भेंट -सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है

 आज केंद्र सरकार के कुछ बड़े और साहित्य को सम्मान देने अधिकारियों से मुलाक़ात कर उन्हें पुस्तक भेंट किए. सियासत भी इलाहाबाद में संगम नहाती है का द्वितीय संस्करण खूबसूरत कवर के साथ प्रकाशित हो गया है. आज माननीय श्री राधेमोहन श्रीवास्तव जी, विशेष सचिव एवं अपर विधि परामर्शी, उत्तर प्रदेश शासन विधि प्रकोष्ठ. इलाहाबाद उच्च न्यायालय . श्री संजय उमराव जी पोस्ट मास्टर जनरल प्रयागराज परिमंडल,आदरणीया सुश्री प्रीति अग्रवाल जी निदेशक भारतीय डाक सेवा प्रयागराज परिमण्डल से आत्मीय मुलाक़ात कर पुस्तक भेंट किए.

प्रकाशित हो चुका है. प्रकाशक लोकभारती

माननीय श्री राधे मोहन श्रीवास्तव जी विशेष सचिव
एवं अपर विधि परामर्शी विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश शासन

श्री संजय उमराव जी पोस्ट मास्टर जनरल
प्रयागराज परिक्षेत्र
सुश्री प्रीति अग्रवाल जी निदेशक भारतीय डाक सेवा
प्रयागराज मंडल




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें