शनिवार, 7 दिसंबर 2024

एक मुलाक़ात -श्री विजय किरण आनंद मेलाधिकारी कुम्भ

 

मेलाधिकारी महाकुम्भ श्री विजय किरण आनंद 

मेलाधिकारी कुम्भ श्री विजय किरण आनंद जी को फ्रेम किया कुम्भ गीत और कुछ पुस्तकें भेंट किया. मुलाक़ात काफी सहृदयता से हुईं. श्री विजय किरण आनंद जी होनहार I. A. S. हैं और महत्वपूर्ण सुधार के लिए जाने जाते हैं.

महाकुम्भ नगर का प्रथम जिलाधिकारी भी आदरणीय श्री विजय किरण आनंद जी को बनाया गया है.महाकुम्भ की निर्विघ्न सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनायें.

श्री विजय किरण आनंद I. A. S.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें