गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

एक ग़ज़ल -सभी के पाँव के घुँघरू बजे तो टूट गए

 

चित्र साभार गूगल 

दिए बुझाती रही हैं सभी दिशाएं यहाँ 

उजाले किसकी अदालत में सच बताएँ यहाँ 


पढ़े लिखे भी यहाँ उलजुलूल बोल रहे 
बिना तमीज़ के होती रहीं सभाएं यहाँ 

हरेक बज़्म में सब तर्जुमा सुनाते रहे 
तमाम पात्र वही एक सी कथाएँ यहाँ 

बला का शोर था महफ़िल में लौट आए सभी 
हुनर से ज्यादा परखते हैं सब अदाएँ यहाँ 

सभी के पाँव के घुंघरु बजे तो टूट गए 
अब तीन ताल पे किसको मियाँ नचाएँ यहाँ 

चित्र साभार गूगल 



शायर 
जयकृष्ण राय तुषार 

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

एक मुलाक़ात -श्री विजय किरण आनंद मेलाधिकारी कुम्भ

 

मेलाधिकारी महाकुम्भ श्री विजय किरण आनंद 

मेलाधिकारी कुम्भ श्री विजय किरण आनंद जी को फ्रेम किया कुम्भ गीत और कुछ पुस्तकें भेंट किया. मुलाक़ात काफी सहृदयता से हुईं. श्री विजय किरण आनंद जी होनहार I. A. S. हैं और महत्वपूर्ण सुधार के लिए जाने जाते हैं.

महाकुम्भ नगर का प्रथम जिलाधिकारी भी आदरणीय श्री विजय किरण आनंद जी को बनाया गया है.महाकुम्भ की निर्विघ्न सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनायें.

श्री विजय किरण आनंद I. A. S.